Manohar Parrikar BJP

0

FLOP  ** (News Rating Point) 06.08.2016
बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान पर अपरोक्ष टिप्पणी की वजह से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चर्चा में रहे. पर्रिकर की आमिर पर टिप्‍पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रामक हो गयी. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी खुद इस मामले में कूद पड़े. उन्‍होंने पर्रिकर पर हमला करते हुए कहा, पर्रिकर और आरएसएस वाले सभी को सबक सिखाना चाहते हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘क्या मनोहर पर्रिकर का काम भारत की पाकिस्तान जैसे हमला करने वालों की रक्षा करना है या अपने अभ‍िनेता आमिर खान जैसे अपने देश के नागरिक को धमकी देना है. पिछले साल नवंबर में आमिर ने यह कहते असहिष्णुता के कथित बढ़ते माहौल पर सुर में सुर मिलाया था कि वह ऐसी बढ़ती घटनाओं से चिंतित है और इन घटनाओं से वे स्तब्ध हैं. आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव तक दिया था कि देश छोड़ देना चाहिए. दरअसल बिहार सहित कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के दौरान उठी असहिष्‍णुता की आंधी में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी फंस गये थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3nji-mvcbaI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=1g0ud1c7_wg” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here