Manorama Devi JDU Bihar Gaya

0

FLOP *** (News Rating Point) 21.05.2016
बिहार के गया में रोडरेज की घटना में 19 वर्षीय छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां और विधान पार्षद (एमएलसी) मनारेमा देवी ने मंगलवार को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उनपर घर में शराब रखने का आरोप है. मनोरमा ने गया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्षद को पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी. मनोरमा के कहा, ‘मेरे घर से एक भी शराब की बोतल नहीं मिली है. मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार व न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=P350V5rymVY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=YykAXXcKLcM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=HCC2qT-rA4M” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here