Mansukh L Mandaviya BJP Gujarat

0

HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पहली बार शामिल गुजरात से राज्यसभा के युवा सांसद मनसुख मांडविया राज्य में राजनीतिक रूप से मजबूत पाटीदार समुदाय की लेवुआ उपजाति से आते हैं तथा हाल में राज्य की तलाला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की सनसनीखेज जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. एक जून 1972 को सौराष्ट्र के भावनगर जिले के हनोल में जन्मे मांडविया को कांग्रेस प्रत्याशी जसुभाई बारड के निधन से रिक्त तलाला विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में भाजपा की अप्रत्याशित जीत के प्रमुख सूत्रधारों में से एक माना जाता है. व्यवसायिक और कृषि पृष्ठभूमि वाले परिवार में जन्मे श्री मांडविया वर्ष 2002 में गुजरात विधानसभा के सदस्य चुने गये थे. जनवरी 2011 से मार्च 2012 तक वह गुजरात कृषि उद्योग निगम (गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन ) के अध्यक्ष पद पर रहे. अप्रैल 2012 में वह राज्यसभा के लिए पहली बार चुने गये.उसके बाद से भी वह गुजरात के पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे थे. मांडविया अगस्त 2012 से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी समिति के सदस्य भी रहे हैं. मनसुख मांडविया शपथ लेने के लिए साइकिल से राष्ट्रपति भवन पहुंचे. मोदी के केबिनेट में शामिल मांडविया करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं, फिर भी इनकी सादगी ही इनकी पहचान बन गई है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=araE5kpcyPo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here