Mata prasad Pandey Samajwadi Party UP

0

(News Rating Point) 17.04.2016
कानपुर. विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय का राज्यपाल राम नाइक और आजम खान के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए, आजम खान ने विधानसभा में जिस भाषा का इस्तेमाल किया वो न तो असंसदीय थी और न ही अमर्यादित। बल्कि भाषा आक्षेपात्मक थी। आरोप लगाने वाली थी। विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने राज्यपाल राम नाइक को सीख देते हुए कहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। पत्रिका ने लिखा कि आजम खान की भाषा न तो अमर्यादित थी और न ही असंसदीय बल्कि आजम खान की भाषा आक्षेपात्मक जरूर थी। यह बात शनिवार को दक्षिण में एक निजी कार्यक्रम में आए विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही। माता प्रसाद पांडेय ने ये भी कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है, जिसमें उनकी राज्यपाल द्वारा रोके गए बिलों पर चर्चा हुई है और राज्यपाल ने उन्हें बिल रोके जाने के अपने अधिकार और जरूरी वजहों को स्पष्ट भी किया है। साथ ही आजम खान ने जिन बिलों के रोके जाने पर वेदना प्रकट की थी उनपर भी चर्चा की गई है।
[su_button url=”http://www.patrika.com/news/kanpur/mata-prasad-pandey-reaction-on-azam-ram-naik-controversy-1271065/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here