14.02.2015 (News Rating Point- FLOP***)
प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर ली. शारदा चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह अब नई मुश्किल में फंस गए हैं. 7 फरवरी को ये ख़बरें अखबारों में छाई रही. टीवी चैनलों ने मतंग सिंह को दूसरे दिन भी चलाया. 8 फरवरी के अखबारों में भी मतंग अपने कारनामों के लिए छाये रहे. बस यूं समझ लीजिये कि इस सप्ताह कोई ऐसा दिन नहीं बीता कि मतंग सिंह किसी न किसी मीडिया के निशाने पर न रहे हों.