मथुरा ने बढ़ाई दयाशंकर मिश्र दयालु की न्यूज़ रेटिंग

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। मथुरा पहुंचे आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु को अखबारों ने हाथोहाथ लिया। दैनिक जागरण, हिंदुस्तान सहित वहां से प्रकाशित संस्करणों ने प्रमुखता से खबरों में लिया। उन्होंने वहां शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी विकास चाहती है। व्यापारियों के लिए सकारात्मक वातावरण बनाया गया है, इससे व्यापार बढ़ रहा है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। वह कलक्ट्रेट स्थित सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों पर प्रकाश डाल रहे थे।

उन्होंने कहा कि व्यापार के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत निर्यात बढ़ाया जा रहा है। उत्पादों को विदेश भेजा जा रहा है। सरकार ने पिछले सालों के सापेक्ष बजट बढ़ाया है, जिससे विकास की धारा हर और बह रही है। आयुर्वेदिक विधाओं से बीमारियों का उपचार किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय का गठन करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग हमारी सांस्कृतिक व पौराणिक विधाओं से लाभांवित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here