Mayawati BSP

0
 HIT * (News Rating Point) 05.09.2015
रोड की राजनीति के बहाने बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सप्ताह अल्पसंख्यक वोटों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की. मायावती ने दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने का विरोध किया. एक बयान में उन्होंने कहा कि यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है. उन्होंने इसे संकीर्ण सोच का उदाहरण बताते हुए नाम बदलने की निंदा की. मायावती ने कहा है कि मुगल शासक औरगंजेब और पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम दोनों ही अपने-अपने समय में खास महत्व रखने वाली शख्सियत हैं. एक का नाम हटाकर दूसरे व्यक्ति के नाम पर सड़क का नामकरण संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करता है. इससे देश की बदनामी होती है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के नाम किसी नई सड़क अथवा किसी दूसरी सड़क का नामकरण करने की वकालत की. उन्होंने औरंगजेब रोड का नाम फिर से बहाल करने की मांग की.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here