HIT ** (News Rating Point) 10.10.2015
बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस सप्ताह भाजपा सरकार पर हमला बोलने की वजह से चर्चा में रहीं. लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मायावती ने बीजेपी सरकार को आरक्षण और सीबीआई पूछताछ को लेकर निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि जातिवादी, कट्टरवादी लोग हमारी राह में रोड़े अटका रहे हैं. बीजेपी और सहयोगी इस मामले में सबसे बुरे है. ताज मामले में मुझे फंसाया जा रहा है, बीजेपी की सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर एनएचआरएम मामले में मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी और विरोधियों को बताना चाहती हूं कि मीडिया और बाकी साधनों का दुरुपयोग कितना भी कर लें, मैं नहीं डरूंगी. मुझे फांसी के फंदे पर भी क्यों ना लटका दें, मैं बीएसपी के उद्देश्य से नहीं हटूंगी. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि काले धन को वापस लाया नहीं गया और जो वापस आया वो बड़े पूंजीपतियों के खाते में गया है. दादरी कांड पर मायावती ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद मुस्लिम और बाकी अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस घटना पर पीएम का बयान सिर्फ राजनीतिक है. इस सरकार से कई साहित्यकार भी परेशान हो गए हैं, औऱ अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं. यहां तक कि एक पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कार्यक्रम तक को रोक दिया गया. यूपी में हमारी सरकार आई तो गुलाम अली साहब को बुलाकर उनके मनोबल को बढ़ाएगी.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस सप्ताह भाजपा सरकार पर हमला बोलने की वजह से चर्चा में रहीं. लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मायावती ने बीजेपी सरकार को आरक्षण और सीबीआई पूछताछ को लेकर निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि जातिवादी, कट्टरवादी लोग हमारी राह में रोड़े अटका रहे हैं. बीजेपी और सहयोगी इस मामले में सबसे बुरे है. ताज मामले में मुझे फंसाया जा रहा है, बीजेपी की सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर एनएचआरएम मामले में मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी और विरोधियों को बताना चाहती हूं कि मीडिया और बाकी साधनों का दुरुपयोग कितना भी कर लें, मैं नहीं डरूंगी. मुझे फांसी के फंदे पर भी क्यों ना लटका दें, मैं बीएसपी के उद्देश्य से नहीं हटूंगी. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि काले धन को वापस लाया नहीं गया और जो वापस आया वो बड़े पूंजीपतियों के खाते में गया है. दादरी कांड पर मायावती ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद मुस्लिम और बाकी अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस घटना पर पीएम का बयान सिर्फ राजनीतिक है. इस सरकार से कई साहित्यकार भी परेशान हो गए हैं, औऱ अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं. यहां तक कि एक पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कार्यक्रम तक को रोक दिया गया. यूपी में हमारी सरकार आई तो गुलाम अली साहब को बुलाकर उनके मनोबल को बढ़ाएगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)