Mayawati BSP

0
FLOP ** (News Rating Point) 17.10.2015
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस सप्ताह यूपी की पूर्व सीएम मायावती के बंगले से संबंधित जानकारी मांगी है. कोर्ट ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर नाराजगी जताते हुए इस मामले में ब्‍यौरा तलब किया है. माया शासनकाल के दौरान 13 मॉल एवेन्‍यू में चार बंगलों को अधिग्रहित करने और उसे ढहाकर मायावती के प्राइवेट आवास को विस्‍तार देने को लेकर कोर्ट में चुनौती दी गई थी. दो साल पहले दी गई इस चुनौती को लेकर अखिलेश सरकार ने अभी तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया है. बुधवार को मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संपत्ति अफसर को 28 अक्‍टूबर को तलब कर जवाब मांगा है कि किन परिस्थितियों में जवाब दाखिल करने में देरी हुई. यह आदेश जस्टिस एसएस चौहान और जस्टिस आरआर अवस्थी की बेंच ने स्थानीय वकील मोतीलाल यादव की ओर से दायर पीआईएल पर दिया. इससे पहले कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 31 मई 2013 को ही सरकारी वकील को मामले में प्रदेश सरकार से जरूरी निर्देश लेने को कहा था.(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here