Mayawati BSP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mayawati-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT **** (News Rating Point) 07.05.2016
एक सर्वेक्षण के चलते मायावती इस सप्ताह चर्चा में रहीं, एएसयूएमई द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक मायावती की सत्ता में वापसी हो सकती है. सर्वे मेल टुडे की तरफ से एएसयूएमई द्वारा कराये गए सर्वे के मुताबिक लोगों के बीच समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता घटी है. सर्वे के अनुसार सपा लॉ ऐंड आर्डर, महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई, जिसका नुकसान उन्हें साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उठाना होगा. 12 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कराए गए इस सर्वे में करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे के मुताबिक सपा की छवि जहां बिगड़ी है, वहीं मुख्य टक्कर बीएसपी और बीजेपी के बीच होगा. सर्वे के मुताबिक यूपी की जनता से मुख्यमंत्री के जौर पर मायावती को अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना है, जबकि अखिलेश दूसरे और वरुण गांधी तीसरे नबंर पर हैं. सर्वे में 25 फीसदी लोगों ने मायावती को सीएम पद के लिए पहली पसंद के तौर पर चुना है, जबकि 22 फीसदी लोगों ने अखिलेश यादव को वोट दिया है. वहीं वरुण गांधी को 20 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. प्रियंका गांधी को भी 12 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=sntr1AtdvOo” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here