Mehbooba Mufti PDP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-mahbooba-mufti-pdp” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT **** (News Rating Point) 02.07.2016
अनंतनाग उपचुनाव में जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने जीत हासिल करने की वजह से चर्चा में रहीं. महबूबा को 17,129, कांग्रेस के हिलाल शाह को  5589 और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार मिसगर को 2791 वोट मिले. महबूबा मुफ्ती पहले दौर की मतगणना के बाद से ही बढ़त बनाए हुए थीं, जो आखिर तक जारी रही. पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से ही खाली हुई सीट से उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती लड़ रही थीं. मतगणना के दौरान एक बार कांग्रेस उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह के इस आरोप के बाद कुछ देर के लिए रोकी गई कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना उस समय रोक दी गई, जब शाह और उनके एजेंट मतगणना हॉल से बर्हिगमन कर गए. हालांकि कुछ देर बाद मतगणना दोबारा शुरू कर दी गई. इस उपचुनाव में अलगाववादियों और आतंकियों की तरफ से बहिष्कार करने के बावजूद करीब 34 फीसदी लोगों ने वोट डाले. हालांकि, पिछली बार की तुलना में 5 फीसदी वोटिंग कम हुई थी. इस उपचुनाव के लिए 22 जून को मतदान हुआ था जिसमें 84,000 में से 28,000 से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. 4 अप्रैल को महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद पीडीपी नेता के लिए यह जरूरी हो गया था कि वो विधानसभा का सदस्य बनें.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=af1TpMpQ-2A” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kw4NdNS9uqc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=SuNJK2EQDAw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here