HIT * (News Rating Point) 20.06.2015
तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने घोटाले में घिरे शारदा कंपनी समूह से उन्हें मिले 1.2 करोड़ रुपये मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिए. यह धन अभिनेता को समूह का ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए दिए गए थे. अखबारों ने लिखा कि वकीलों का एक दल तथा अभिनेता के प्रतिनिधि यहां साल्ट लेक में स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और मामले के जांच अधिकारी को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. उन्होंने बताया, यह चक्रवर्ती द्वारा पूर्व में की गई प्रतिबद्धता के तहत था कि वह उस धन को लौटा देंगे, जो उन्हें समूह से मिला था. यह डिमांड ड्राफ्ट सारदा घोटाला जांच के आईओ को सौंपा गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)