[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-mohammad-shahabuddin-rjd-bihar/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 05.03.2016
तेजाब कांड में फंसे आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन इस सप्ताह पटना हाई कोर्ट से बुधवार को मिली जमानत की वजह से चर्चा में आये. जस्टिस अंजना प्रकाश की बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद पूर्व सांसद को जमानत दी. 2004 में बिहार के सीवान में दो भाइयों की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन का नाम सामने आया था. यह केस तेजाब कांड के नाम से चर्चित हुआ. इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व सांसद को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ उन्होंने पटना हाई कोर्ट में अपील की थी. शहाबुद्दीन को तेजाब कांड में जमानत तो मिल गई लेकिन एक अन्य मामले में फंसे होने की वजह से वह जेल में ही रहेंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)