Mohd Fahim Samajwadi Party Moradabad Bilari

0

HIT ***** (News Rating Point) 21.05.2016
मुरादाबाद जिले की बिलारी सीट पर उप चुनाव में सपा उम्मीदवार मोहम्मद फहीम ने जीत का परचम फहराने की वजह से चर्चा में रहे. फहीम ने 7093 मतों भाजपा के सुरेश सैनी को हराया. फहीम को 90464 मत मिले तो भाजपा उम्मीदवार को 83371 मत. कांग्रेस महज 3670 मतों पर सिमट कर रह गई. प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी बिलारी सीट पर सपा की जीत से पार्टी के दिग्गजों ने राहत की सांस ली है. विधायक हाजी इरफान की सड़क हादसे में मौत के बाद बिलारी सीट खाली हुई थी. सपा के फहीम मोहम्मद इरफान की दुर्घटना में मौत के बाद रिक्त हुई बिलारी सीट पर सपा ने उनके बेटे मोहम्मद फहीम को टिकट दिया. भाजपा ने सुरेश सैनी को उतारा. सपा और भाजपा में सीधा मुकाबला रहा. मुकाबला काफी फंसा माना जा रहा था. कुल ग्यारह उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here