[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/
[su_button url=”http://myneta.info/up2012/
FLOP **** (News Rating Point) 19.12.2015
इस सप्ताह बहुजन समाज पार्टी के नेता और पूर्व सांसद मुहम्मद ताहिर खान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दिनदहाड़े हुई हत्या और बवाल को लेकर चर्चा में आये. इस हत्या में में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पूर्व सांसद ताहिर खान के पिता इरफान गनी खान और उनके छोटे भाई सोनू बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल नगर कोतवाली के कस्बा पांचोपीरन में उस वक्त विवाद हो गया, जब कुछ लोग पटाखा दगा रहे थे. पटाखा दगा रहे लोगों को इरफान गनी ने मना किया, जिस पर विवाद हो गया. इतने में पूर्व सांसद के भाई सोनू ने फायरिंग कर दी. वहीं पर मौजूद हाजी मुइनुद्दीन को गोली लग गई और कुछ छर्रे वहीं से गुजर रहे एक टैम्पो सवार इफ्तेखार को लगे. घायल मुइनुद्दीन को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अख़बारों ने लिखा कि चुनावी रंजिश को लेकर यह सारा बवाल हुआ.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)