[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Mohammed_Taslimuddin” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 28.05.2016
राजद सासंद मोम्मद तस्लीमुद्दीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहे. इसको लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. पार्टी ने तस्लीमुद्दीन से नीतीश के खिलाफ दिये गये बयान का हवाला देते हुए पूछा है कि क्यों न तस्लीमुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की जाये. राजद सांसद तस्लीमुद्दीन इन दिनों बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं. तस्लीमुद्दीन ने हाल के दिनों में जो बयान दिया था, उसमें वह लगातार नीतीश पर हमलावर हो रहे थे. तस्लीमुद्दीन ने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी. उन्होंने बिहार में महाजंगलराज कहते हुए सीवान में पत्रकार की हत्या के बाद नीतीश कुमार से इस्तीफा तक मांगा था. इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव के आवास पर बैठक करने के बाद बाहर निकले तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार की निंदा करते हुए भी बयान दिया था. जिसके बाद जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=EDnxuHUQpvc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mgOseXWxbAQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=H24ioiqEAHU” width=”400″ height=”300″]