HIT **** (News Rating Point) 02.07.2016
हालांकि देश से बाहर होने की वजह से वह शपथ नहीं ले पाए लेकिन नए मंत्रियों की फेहरिस्त में नाम होने की वजह से मुहम्माद जियाउद्दीन रिजवी इस सप्ताह चर्चा में रहे. जियाउद्दीन रिजवी उमरा करने सउदी अरब गए हुए हैं. उनको दस या ग्यारह जुलाई को राज्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. अखबारों ने लिखा कि बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को राज्यमंत्री पद देकर कौमी एकता दल (कौएद) की समाजवादी पार्टी में में ‘इंट्री और एक्जिट’ को लेकर बदले समीकरण साधने के प्रयास की संभावना है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)