(NRP) 19.01.2016
किशनगंज से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे और जदयू के विधायक सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री से छेड़खानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. हालाँकि विधायक ने इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. दरअसल ट्रेन संख्या 12423 नयी दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस एक यात्री दंपती ने आरोप लगाया कि जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ने छेड़खानी और बदसलूकी की. दंपती ने विधायक के खिलाफ आरपीएफ में शिकायत दर्ज की. मामले को आरपीएफ ने जीआरपी को सौंप दिया. विधायक के खिलाफ दिल्ली के रहने वाले इंद्रपाल सिंह बेदी की पत्नी ने यह मामला दर्ज कराया है. दंपती के मुताबिक सरफराज आलम ने छेड़छाड़ की. पत्नी ने विधायक पर पति के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया. कहा तो यहाँ तक गया कि छेड़खानी की घटना के बाद गुस्साये लोगों ने विधायक को पकड़ लिया, जिसके बाद अंगरक्षकों ने उन्हें मुक्त कराया. जबकि सरफराज पूरे घटनाक्रम को नकारते हुए कहा कि घटना पर ट्रेन में कोई और भी तो होगा, वो नहीं थे. उन्होंने इस मामले को साजिश का हिस्सा बताया. कहा कि ये सरकार को बदनाम करने की साजिश है और उन्हें इसलिए निशाने पर लिया जा रहा है क्योंकि वो पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं.