FLOP *** (News Rating Point) 26.12.2015
राबड़ी देवी और नीतीश कुमार की सरकारों में मंत्री रहे पूर्व सांसद मोनाजिर हसन अपनी पार्टी से निष्कासन की वजह से चर्चा में रहे. भारतीय जनता पार्टी ने इस सोमवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. जवाब में मोनाजिर ने भाजपा को ‘रामलीला पार्टी’ करार दिया. जबकि भाजपा ने कहा कि यह कार्रवाई दल विरोधी गतिविधियों के कारण की गई. मोनाजिर सूबे के बड़े मुस्लिम नेताओं में गिने जाते हैं. वह मुंगेर विधानसभा क्षेत्र ने चार बार विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. सन् 2009 में वे जदयू के टिकट पर बेगूसराय से सांसद निर्वाचित हुए, लेकिन 2014 में उन्होंने जदयू छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)