FLOP **** (News Rating Point) 05.03.2016
सपा से एमएलसी प्रत्याशी मुकेश सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी से साठगांठ होने के कारण पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिए जाने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. सपा के रायबरेली जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने बुधवार को इसकी घोषणा की. अब सपा का प्रत्याशी मुकेश से कुछ भी लेना देना नहीं है. मुकेश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और कांग्रेस प्रत्याशी से साठ-गांठ करने का आरोप है. मुकेश के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सपा की रायबरेली इकाई को उन्हें पार्टी से निष्कासित करने के निर्देश दिए थे. जबकि मतदान के ऐन वक्त निकाले गए प्रत्याशी मुकेश सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में स्वयं को सपा का प्रत्याशी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला है. जिले के कुछ नेताओं द्वारा ऐसा किया गया है. मैं पहले पार्टी में था और अब भी पार्टी में ही हूं और चुनाव लड़ रहा हूं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)