FLOP ***** (News Rating Point) 06.02.2016
मुकेश चौधरी के लिए यह सप्ताह बड़ा ही फजीहत भरा रहा. पिछले सप्ताह जिस तरह से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से उन्हें समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित कर खुश किया गया था. वह खुशी इस सप्ताह काफूर हो गयी. इस सप्ताह मुकेश का टिकट काट दिया गया और उनके स्थान पर यह टिकट शाहनवाज़ राणा को दे दिया गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)