HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
मुकेश चौधरी मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. हाईकमान से वफादारी के इनाम के तौर पर उन्हें टिकट दिया गया है. चरथावाल सीट से वर्ष 2012 में चुनाव लड़ चुके मुकेश चौधरी को हार के बावजूद पार्टी ने तवच्जो दी. पार्टी की राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ा है. उन्हें गोसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सपा की हार के बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अधिकतर निगम और आयोग के बांटे गए पद वापस ले लिए थे. इसमें उनका पद भी शामिल था. कुछ माह बाद ही सपा ने चौधरी को रेशम विकास निगम में अध्यक्ष बना दिया. फिलहाल जिले में वह एकमात्र दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हैं. बघरा के ब्लाक प्रमुख भी रह चुके मुकेश चौधरी पार्टी का जाट चेहरा हैं. दैनिक जागरण ने लिखा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव से उनकी नजदीकियां हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]