HIT 1/2* (News Rating Point) 23.05.2015
एनआरएचएम घोटाला केस के आरोपित और बहराइच के विधायक मुकेश श्रीवास्तव सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाने के चलते चर्चा में रहे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 50-50 हजार रुपये की 10 जमानती पेश करने के आदेश दिए हैं. सीबीआई कोर्ट ने जमानतियों का वेरिफिकेशन कराए जाने के आदेश दिए हैं. एनआरएचएम घोटाले के पांच मामलों में सीबीआई ने बहराइच के विधायक मुकेश श्रीवास्तव को आरोपित बनाते हुए चार्जशीट सीबीआई कोर्ट में पेश की थी. इसके बाद विधायक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जमानत के लिए उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद विधायक जमानत स्वीकार कर ली.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)