FLOP ** (News Rating Point) 15.08.2015
बढ़ती सियासी तल्खी के बीच राजनीतिक दल और उसके नेता भाषा की मर्यादा को भी ताक पर रखने से परहेज नहीं बरत रहे. विदेश मंत्री पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष के तीखे हमले से तिलमिलाई भाजपा ने राहुल को ‘मनहूस’ बताने के बाद ‘गूंगा गुड्डा’ भी करार दिया. राहुल गांधी के लिए इस इस शब्द का इस्तेमाल मुख्तार अब्बास नकवी ने किया. उन्होंने लिखा है कि संसद का ‘गूंगा गुड्डा’, ‘सड़क का सूरमा’ बनने की कोशिश में ‘घर (संसद) का न घाट (सड़क) का’ की स्थिति में आ गया है। संसद और सड़क की सियासत जन सरोकार और देश के विकास के मुद्दों के इर्द-गिर्द सिमटी हुई होती है. संसदीय लोकतंत्र का यह पहला मौका है जब ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ के ‘ब्रैंड न्यू लीडर’ न तो सड़क की हकीकत समझ पा रहे हैं, न ही संसद का महत्व. राहुल बाबा का ‘नॉनसेंस से न्यूसेंस’ तक का राजनैतिक सफर संसदीय सोच और सड़क की समझ से कोसों दूर है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)