[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Mukul_Roy” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT **** (News Rating Point) 20.02.2016
सारधा चिटफंड घोटाले को लेकर पिछले साल तृणमूल कांग्रेस से अलग-थलग रहे मुकुल रॉय इस सप्ताह फिर से पार्टी में दर्जा बढ़ने की वजह से चर्चा में रहे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले मुकुल को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया. इस कदम से साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुकुल पार्टी के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं. अखबारों ने लिखा कि मुकुल ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगी, वह उनका निष्ठापूर्वक निर्वाह करेंगे. उनका लक्ष्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल को 250 से अधिक सीटों के साथ जिताना होगा. पार्टी के राज्यसभा सदस्य मुकुल इससे पहले तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xlhZNrPw4XQ” width=”400″ height=”300″]