FLOP **** (News Rating Point) 22.08.2015
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव एक बार फिर अपने विवादित बोल के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. इस मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर से रेप पर विवादित बयान देकर सरकार को मुश्किल में डाल दिया. इस बयान के चलते सरकार बचाव की मुद्रा में है और विपक्ष और महिला संगठन हमलावर. दो महीने में यह दूसरी बार है जब मुलायम की फिसली जुबान से सरकार ‘डिफेन्सिव’ है. मंगलवार को बैटरी चालित रिक्शा वितरण समारोह में मुलायम यूपी में रेप की कम घटनाओं का जिक्र करते हुए बोल गए कि एक महिला के साथ चार पुरुष बलात्कार नहीं कर सकते. लेकिन इसके बाद मीडिया में यूपी में रेप की घटनाओं के खबरें सुर्ख़ियों में नज़र आने लगी. इन खबरों को मुलायम सिंह के बयान से जोड़कर चलाया जाने लगा. साथ ही मुलायम सिंह यादव के रेप संबंधी बयान पर केस दर्ज हो गया. महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील कोर्ट ने अखबारों में छपी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया. कोर्ट ने समन जारी कर मुलायम को 16 सितंबर को तलब किया है. इसके साथ ही सपा मुखिया ने एक बार फिर अखिलेश सरकार के मंत्रियों की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि कई मिनिस्टर काम नहीं कर रहे हैं.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव एक बार फिर अपने विवादित बोल के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. इस मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर से रेप पर विवादित बयान देकर सरकार को मुश्किल में डाल दिया. इस बयान के चलते सरकार बचाव की मुद्रा में है और विपक्ष और महिला संगठन हमलावर. दो महीने में यह दूसरी बार है जब मुलायम की फिसली जुबान से सरकार ‘डिफेन्सिव’ है. मंगलवार को बैटरी चालित रिक्शा वितरण समारोह में मुलायम यूपी में रेप की कम घटनाओं का जिक्र करते हुए बोल गए कि एक महिला के साथ चार पुरुष बलात्कार नहीं कर सकते. लेकिन इसके बाद मीडिया में यूपी में रेप की घटनाओं के खबरें सुर्ख़ियों में नज़र आने लगी. इन खबरों को मुलायम सिंह के बयान से जोड़कर चलाया जाने लगा. साथ ही मुलायम सिंह यादव के रेप संबंधी बयान पर केस दर्ज हो गया. महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील कोर्ट ने अखबारों में छपी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया. कोर्ट ने समन जारी कर मुलायम को 16 सितंबर को तलब किया है. इसके साथ ही सपा मुखिया ने एक बार फिर अखिलेश सरकार के मंत्रियों की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि कई मिनिस्टर काम नहीं कर रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)