Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

FLOP * (News Rating Point) 05.09.2015
मोदी को बिहार में रोकने के लिए जिन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की अगुवाई में जनता परिवार ने महागठबंधन बनाया था, उन्होंने ही इस परिवार को छोड़ दिया. साढ़े चार माह में ही यह गठबंधन धराशायी हो गया. सीटों के बंटवारे में अनदेखी से नाराज सपा ने इस सप्ताह बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि पार्टी बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. मुलायम की अध्यक्षता में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा को दो या पांच सीटें देकर जनता परिवार ने पार्टी का अपमान किया है. ऐन चुनाव से पहले सपा के इस कदम से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को तगड़ा झटका लगा है. रामगोपाल यादव ने नीतीश-लालू पर सपा को अपमानित करने का आरोप लगाया. कहा, बड़े घटक दलों ने सीटों के बंटवारे पर सपा से कोई बात नहीं की. हमें टीवी और मीडिया के जरिये सीटों के बंटवारे की जानकारी मिली. यह अपमानजनक था. सपा अब अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इसके बाद शरद यादव और लालू यादव ने भी मुलायम सिंह यादव को मनाने की कोशिश की लेकिन मुलायम नहीं माने.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)