Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0
HIT 1/2* (News Rating Point) 19.09.2015

लोकसभा चुनाव के दौरान खुद को 56 इंच सीने वाला बताकर मुलायमसिंह यादव पर हमला करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राय इस सप्ताह शुक्रवार को बदली नजर आई. मोदी के मुलायम रुख का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि सपा सुप्रीमो अब उनके लिए लोकतंत्र को प्रतिबद्ध आदरणीय नेता हैं. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सहारनपुर के सरूरपुर गांव में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. संसद के गतिरोध को तोड़ने के लिए कांग्रेस से अलग होने पर सपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, ‘आदरणीय मुलायम सिंह यादव हमारे विरोधी हैं, मोदी के विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ते….कठोर से कठोर बात कहते हैं….मगर संसद चलाने के लिए उन्होंने रात-रात तक हरसंभव कोशिश की.’ मोदी ने कहा, मुलायमसिंह को लोकतंत्र और संसद की गरिमा का पता है. वह हमारे विरोधी हैं, लेकिन संसद का सम्मान करते हैं. यही लोकतंत्र की खासियत है. लेकिन, कांग्रेस लोकतंत्र को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. यदि उन्हें जनता का विश्वास जीतना है तो नकारात्मक राजनीति छोड़नी होगी. लेकिन निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी देने के आरोपों के मामले में कोर्ट ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए. अदालत ने अमिताभ ठाकुर की अर्जी को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया. सीजेएम सोमप्रभा मिश्रा ने हजरतगंज थानाध्यक्ष को समुचित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की विवेचना करने और उससे कोर्ट को अवगत कराने को कहा है. सीजेएम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में जान से मारने की धमकी देने का संज्ञेय अपराध प्रतीत होता है. संज्ञेय अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस को आवश्यक रूप से रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए. इसके अलावा कोर्ट से जुड़े अवमानना के एक मामले में महोबा जिले की निचली अदालत ने मुलायम सिंह को व्यक्तिगत तलब कर लिया है. कोर्ट ने कहा कि मुलायम सिंह एक अक्टूबर को कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज करवाएं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)