Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 10.10.2015
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इस सप्ताह अपने बयान के चलते चर्चा में रहे. राजधानी दिल्ली के पास स्थित उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस की अफवाह के बाद की गई हत्या से बिगड़े हालातों पर बयान देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने पूरे घटनाक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार की छवि और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश करार दिया. ‘दादरी प्रकरण में एक पार्टी विशेष के तीन लोगों ने साजिश रची. ये वही साजिशकर्ता हैं, जिनका मुजफ्फरनगर दंगों में भी कहीं ना कहीं परोक्ष-अपरोक्ष हाथ था. दादरी घटना जानबूझकर रची गई सुनियोजित साजिश है. दोषियों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे, चाहे वह कितना ही ओहदेदार या प्रभावाशाली क्यों ना हो और चाहे इसके लिए सपा को प्रदेश में अपनी सरकार ही क्यों ना कुर्बान करनी पड़े.’ हालांकि तीनों नामों का खुलासा करने के बारे में पूछे जाने पर सपा मुखिया ने कहा कि इस बारे में हम समीक्षा कर रहे हैं और जांच के बाद तीनों नामों का खुलासा कर दिया जाएगा. साथ ही साथ ये भी कहा कि समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निर्देश देंगे कि जिस तरह हमने किसी की परवाह किये बिना सांप्रदायिक शक्तियों को कुचला, उसी तर्ज पर इन शक्तियों को कुचलने की जरूरत है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)