Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 30.01.2016
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इस सप्ताह कारसेवकों पर गोली चलाए जाने की घटना पर अफसोस जताने की वजह से चर्चा में रहे. रविवार को कर्पूरी ठाकुर की पुण्‍यतिथि पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने ऐसा कहा. कारसेवकों पर गोली चलाए जाने की घटना 1990 में हुई थीं और उस वक्‍त मुलायम उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री थे. हालांकि, सपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि धार्मिक स्‍थल को बचाने के लिए गोली चलवाना जरूरी था. अफसोस है कि इसमें लोगों की जान गई.’ लेकिन इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथ लिया. भाजपा के यूपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने जिन कारसेवकों पर गोलियां चलवायीं वे निहत्थे थे. ऐसे में उन पर गोली चलाने का आदेश देकर जघन्य अपराध किया गया. उन्होंने कहा आज 24 साल बाद उस घटना पर दुख व्यक्त कर देने से उन परिवारों के जख्म नहीं भरेंगे. इसके अलावा वह फिल्म बाजीराव मस्तानी देखने और अमर सिंह को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-x2eHdyoNNc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=E-VUrEkAx0c” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=j1ATljZDxGo” width=”400″ height=”300″]