mulayam singh yadav Samajwadi Party

0
14.02.2015 (News Rating Point- HIT*)
मुलायम सिंह यादव के अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुँचने की खबर ने अखबारों में प्रमुखता से जगह पायी. 20 अरब की घोषणाओं को अखबारों और चैनलों में सकारात्मक तरीके से चलाया गया. हालांकि दिल्ली चुनाव के चलते राष्ट्रीय चैनलों में खबर को ज्यादा जगह नहीं मिल पायी. 8 फरवरी को अमिता वर्मा की एक खबर एशियन एज में छपी- No ticket to 30 Mantris and 45 MLAs? जिसमें बताया गया कि जो ब्लैकलिस्टेड हैं उनके काम का तरीका क्या है. लेकिन नाराजगी के बावजूद कार्रवाई न होने की रणनीति पर पार्टी के लिए अच्छे टेस्ट की खबर नहीं थी.​ इस सप्ताह हरदोई में हुए त्रिस्तरीय पंचायती और कार्यकर्ता सम्मेलन को रीजनल न्यूज़ चैनल्स ने जगह दी. साथ ही अख़बारों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया. लखनऊ में यश भारती सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसे अख़बारों और रीजनल चैनलों में कवरेज मिली. खबरों में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के भाषणों का जिक्र नज़र आया. तस्वीरें भी प्रकाशित हुईं, नितीश कुमार के समर्थन में उतरने के चलते भी मुलायम सिंह यादव चर्चा में रहे और एक सकारात्मक छवि बनी.