Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT ** (News Rating Point) 11.04.2015

इस सप्ताह समाजवादी परिवार के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव… तमाम समाजवादी विचारधारा वाले दलों ने एक तरह से मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मान लिया. लालू ने तो बता भी दिया कि सभी दल एक ही छतरी के नीचे आयेंगे और इसकी घोषणा मुलायम सिंह यादव खुद करेंगे. लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने मुलायम सिंह पर सामान्य कारणों को लेकर धोखेबाजी का आरोप लगाया.

मुलायम के झंडे तले आया जनता परिवार हिंदुस्तान
जनता परिवार के विलय की एक और बाधा दूर हो गई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी की मीटिंग में रविवार को विलय से संबंधित प्रस्ताव पास करवा लिया. अब आगे की रणनीति के ऐलान करने की जिम्मेदारी एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को दे दी गई है. रविवार को सेहत की जांच के लिए गुड़गांव पहुंचे मुलायम जल्द विलय का ऐलान कर देंगे. दावा है कि 20 अप्रैल को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
नवभारत टाइम्स
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महाविलय पर मुहर लग गई है. बैठक के बाद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता परिवार का विलय हो गया है, इसमें छह पार्टियां होंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बाबत औपचारिक ऐलान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे.लालू प्रसाद ने कहा कि जनता दल ही अब राजद का स्वरूप होगा.
अमर उजाला
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जनता परिवार में शामिल 6 दल जल्दी ही समाजवादी जनता दल बन जाएंगे. विलय पर जदयू, राजद की सहमति के बाद सोमवार को जदएस और इनेलो ने भी सपा प्रमुख मुलायम सिंह की अगुवाई में विलय पर सहमति जता दी. सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद जदएस के अध्यक्ष और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कहा कि हमने अपनी तरफ से विलय पर सहमति दे दी है. इससे पहले पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जनता परिवार के सभी नेताओं ने एक साथ आकर इस आशय का संकेत दे दिया.
अमर उजाला
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह पर सामान्य कारणों को लेकर धोखेबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके रुख को समझना बहुत कठिन है. उनके कारण ही लोक मोर्चा ध्वस्त हो गया. करात ने कहा कि उनके लिए, मुलायम का साथ प्यार और घृणा का रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य पार्टी के नेता से सबसे निकट संबंध रहा तो वह मुलायम सिंह हैं, लेकिन यह संबंध प्यार और घृणा का रहा. करात ने कहा कि वे लोग मुलायम के साथ मिलकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन वे धोखा दे रहे थे.
अमर उजाला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनसे जल्द-से-जल्द जनता परिवार का विलय कराने का अनुरोध किया. मुलायम सिंह यादव ने उन्हें विलय को लेकर जल्द ही औपचारिक बैठक बुलाने का भरोसा दिया है. मुलाकात के दौरान नीतीश ने मुलायम से विलय को लेकर लंबी बातचीत की. उन्होंने मुलायम को बताया कि विलय की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर दी गयी हैं.
प्रभात खबर
जनता परिवार से अलग हुए दलों के पुन: विलय की कवायद आज तेज हो गई और परिवार के ‘अघोषित’ मुखिया समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया. उधर पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी पार्टी के जनता परिवार में विलय की घोषणा कर दी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसकी औपचारिक घोषणा सपा अध्यक्ष उपयुक्त समय पर करेंगे.
देशबंधु
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का जनता परिवार में विलय का एलान कर दिया है. रविवार को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विलय की घोषणा करते हुए लालू ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को अपना नेता माना.
दैनिक भास्कर
बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के ‘जनता परिवार’ में विलय करने का फ़ैसला किया गया. हालांकि ‘जनता परिवार’ के नए नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस फ़ैसले की औपचारिक घोषणा मुलायम सिंह यादव करेंगे.
बीबीसी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज घोषणा की कि पूर्ववर्ती जनता परिवार की छह पार्टियों का एक नया समाजवादी दल बनाने के लिए विलय हो गया है और इस बारे में घोषणा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे.
प्रभात खबर
जनता परिवार के विलय के सिलसिले में जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. यादव ने देवेगौडा से उनके निवास स्थान पर बातचीत की. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने विलय प्रक्रिया पर चर्चा की.
सहारा समय
सूत्रों के मुताबिक, नई पार्टी का नाम समाजवादी या समाजवादी जनता दल अथवा समाजवादी जनता पार्टी होगा. मुलायम सिंह यादव इस नए दल का अध्‍यक्ष होंगे.
ईटीवी
The alliance will be led by Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav. RJD chief Lalu Prasad on Sunday said, ” RJD is ready for the merger and Mulayam Singh will make the announcement soon.”
– IBN
The six parties of erstwhile Janata Parivar have merged to form a new socialist entity and a formal announcement will be made by SP chief Mulayam Singh Yadav, RJD chief Lalu Prasad announced after his party put its stamp on the unification to take on the BJP juggernaut.
– Huffington Post
RJD supremo Lalu Yadav said that the merger of the Janata Pariwar has entered its final stage, adding that Samajwadi Party national president Mulayam Singh Yadav would soon make a final announcement in the next meeting.
– Deccan Chronicle
Mulayam Singh Yadav will make a formal announcement about it soon. Ek jhanda, ek nishan, BJP ko bhagane ke liye maang raha Hindustan”. SP chief Mulayam Singh Yadav has been holding final round of talks on the merger.
– The Indian Express
“The merger of the RJD, the JD(U) and the other four parties is now final. A formal announcement will be made soon by Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav,” Lalu told mediapersons in Patna after the day-long national executive meeting of his party.
– Hindustan Times
Announcing this, RJD supremo Lalu Prasad Yadav said that the merger of the Janata Parivar has entered its final stage adding that Samajwadi Party national president Mulayam Singh Yadav will soon make a final announcement in the next meeting.
– The Asian Age
CPM general secretary Prakash Karat on Thursday accused SP supremo Mulayam Singh Yadav of “betraying” their common causes and described him as a person who is “very difficult” to remain committed to his stand.
– The Times of India
CPI(M) general secretary Prakash Karat today accused SP supremo Mulayam Singh Yadav of “betraying” their common causes and described him as a person who is “very difficult” to remain committed to his stand. – Business Standard

भीतरी असंतोष व उठापटक के बीच एक होने की कोशिश कर रहे समाजवादियों का मिलन फिल्मों की तरह कई पार्ट में हो सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि कभी टूटा जनता परिवार टुकड़ों में जुड़ेगा. यानी जनता परिवार का विलय टुकड़ों में हो सकता है. चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम, शीर्ष में पदाधिकारियों की संख्या व निर्णायक समूह जैसे बुनियादी सवालों के बीच यह गठजोड़ राज्यवार होने के ज्यादा आसार बन गए हैं. बहुत उम्मीद है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में समाजवादी क्रमवार एक होंगे.
दैनिक जागरण