Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT **** (News Rating Point) 18.04.2015

अपने बयानों, जनता परिवार के विलय और उसके नेता चुने जाने के चलते मुलायम सिंह यादव इस सप्ताह चर्चा में रहे.

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि एमपी, एमएलए, एमएलसी और दूसरे जनप्रतिनिधि अपने गांवों को सुधार लें तो हिंदुस्तान सुधर जाएगा. दुखद है कि उन्हें कमीशन लेने से फुर्सत नहीं है. एक घंटा पांच मिनट के भाषण में उन्होने कहा कि सैफई में कोई कमीशन नहीं लेता, इसलिए वहां विकास हुआ. वे रविवार को सहकारिता भवन में जाट सभा के समारोह में बोल रहे थे.
अमर उजाला
नए गठजोड़ में समाजवादी पार्टी के अलावा लालू प्रसाद यादव की आरजेडी, शरद यादव की जेडीयू, ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस और कमल मोरारका की समाजवादी जनता पार्टी शामिल हुई. इससे पहले इन दलों के नेताओं की मीटिंग मुलायम के घर हुई. नई पार्टी का अध्यक्ष सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को बनाया गया है.
नवभारत टाइम्स
नाम न निशान, विलय का एलान- जनता परिवार में सपा, राजद और जद-यू समेत छह दलों के विलय का एलान हो गया है. हालांकि, बहुप्रतीक्षित बैठक से पहले सपा के तीखे विरोध के चलते नए एकीकृत दल के नाम और चुनाव चिन्ह पर फैसला नहीं हो सका. सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव नवगठित लेकिन फिलहाल बेनाम पार्टी के नेता व संसदीय दल के अध्यक्ष होंगे.
दैनिक जागरण
मोदी सरकार के खिलाफ नया सियासी विकल्प देने के मंसूबे से बुधवार को जनता परिवार के छह दलों का विलय हो गया. समाजवादी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल सेक्युलर, इंडियन नेशनल लोकदल और समाजवादी जनता पार्टी के विलय से बने नए दल का अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को बनाया गया है.
अमर उजाला
The Janata Dal splinter groups bit the bullet and announced on Tuesday that they will merge into one party headed by Mulayam Singh Yadav, clearing the way for a direct contest with the BJP in the Bihar polls scheduled for later this year.
– The Times of India
Almost two decades after the then Janata Dal split in the 1990s, leaders of six parties of the “Janata Parivar” came together on Wednesday to form a single outfit headed by Samajwadi Party president Mulayam Singh Yadav.
– The Indian Express
जनता परिवार के छड दलों मिलकर बनायी नयी पार्टी- नाम, चिह्न और झंडे पर फैसला फिलहाल नहीं- मुलायम के नेतृत्व में मोदी से मुकाबला
हिंदुस्तान
मुलायम सिंह यादव के घर पर शरद यादव, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, एचडी देवेगौड़ा, अभय चौटाला सहित अन्य नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद जनता परिवार के विलय को घोषणा की गई.
एनडीटीवी
मुलायम पार्टी संसदीय बोर्ड के भी अध्यक्ष होंगे. बैठक के बाद शरद यादव ने कहा कि पार्टी के नाम व चुनाव निशान की घोषणा बाद में होगी.
प्रभात खबर
मुलायम सिंह यादव के आवास पर इन दलों के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक के बाद शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा विलय हो गया.’
ज़ी न्यूज़
सभी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि नए दल के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे. वे इस नए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही संसदीय दल के भी अध्यक्ष होंगे. इस मौके पर मुलायम सिंह ने कहा- यह एक ऐतिहासिक फैसला है.
जनसत्ता
भारत की छह राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर एक नया दल बनाने का फ़ैसला कर लिया है. जनता परिवार के इस विलय का ऐलान दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने किया.
बीबीसी
पिछले छह महीने की जद्दोजहद के बाद बुधवार को जनता दल परिवार के छह दलों के विलय की औपचारिक घोषणा कर दी गयी.
सहारा समय
‘न झंडा न निशान, मुलायम को कमान’
आजतक
Six parties with socialist roots have announced today that they are merging to form a national party headed by Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav
– NDTV
The six constituents of Janata Parivar declared their official merger on Thursday by naming Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav as the chairman of the new nameless entity.
– Daily News & Analysis
JD(U) chief Sharad Yadav announced that all six parties had unanimously decided to merge and elected Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav as their chief as well as leader of the parliamentary board.
– Deccan Chronicle
Mulayam Singh Yadav, Nitish Kumar, Sharad Yadav and Lalu Yadav during a press conference to announce the merger.
– The Asian Age
The ruling parties in UP and Bihar, Samajwadi Party and JD(U), RJD, INLD, JD(S) and Samajwadi Janata Party today formally decided to merge at a meeting at the residence of SP President Mulayam Singh Yadav, who has been chosen the head of the new outfit.
– The Economic Times
No name, flag or symbol but Janata Parivar merges, forms new party
– IBN
Six parties of the erstwhile Janata parivar on Wednesday decided to merge and form a new party to take on the Bharatiya Janata Party ahead of crucial elections in Bihar scheduled later this year.
– Hindustan Times
Samajwadi Party supremo Mulayam Singh — at whose residence the leaders met — will head the party and the parliamentary board, but the name, flag, symbol, policy and party programme will be finalised by a six-member committee later.
– The Hindu

[box type=”info” icon=”http://newsratingpoint.com/wp-content/uploads/2015/04/xx-mulayam-singh-yadav.jpg”]जनता परिवार को कोई वजूद नहीं है. मुलायम सिंह यह पहले भी नाटक कर चुके हैं. वह विश्वास के काबिल नहीं हैं.- चौधरी अजीत सिंह, रालोद (अमर उजाला)[/box]