Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 12.09.2015
सार्वजनिक मंच पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अक्सर नसीहत देने वाले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव रविवार को मैनपुरी में भी इसी अंदाज में नजर आए. सैनिक स्कूल के शिलान्यास के मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने अखिलेश से पूछा कि स्कूल कब तक बनवा दोगे. उन्होंने एक साल कहा तो बोले- नहीं, इसे 8 महीने में ही बनाया जाए. उन्होंने मंच पर ही सीएम से हामी भरवाई. भाषण देते समय मुलायम ने अखिलेश की ओर देखकर कहा कि हमने सैनिक स्कूल तो बना दिया है, पर यह अधूरा है. इसलिए इसका उद्घाटन नहीं हो पा रहा. सीएम ही बताएं कि कब तक तैयार हो जाएगा. साथ ही जनता परिवार से अलग होने के बाद मुलायम सिंह यादव और नीतीश कुमार के बीच तल्खी साफ नजर आयी. दिल्ली में एसपी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नीतीश को हमें धर्मनिरपेक्षता पर ज्ञान देने का कोई हक नहीं है क्योंकि वह बीजेपी के साथ खुद 12 साल सरकार में रहे थे. एसपी लालू-नीतीश से अलग होने के बाद बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. इस दौरान चर्चा चलती रही कि एनसीपी बिहार में एसपी के साथ मिलकर चुनाव लडेगी. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के दौरान खुद को 56 इंच सीने वाला बताकर मुलायमसिंह यादव पर हमला करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राय इस शुक्रवार को बदली नजर आई. मोदी के मुलायम रुख का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि सपा सुप्रीमो अब उनके लिए लोकतंत्र को प्रतिबद्ध आदरणीय नेता हैं. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सहारनपुर के सरूरपुर गांव में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. संसद के गतिरोध को तोड़ने के लिए कांग्रेस से अलग होने पर सपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, ‘आदरणीय मुलायम सिंह यादव हमारे विरोधी हैं, मोदी के विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ते….कठोर से कठोर बात कहते हैं….मगर संसद चलाने के लिए उन्होंने रात-रात तक हरसंभव कोशिश की.’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)