Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT ***** (News Rating Point) ​14.03.2015​
राजनीतिक मतभेद अलग विषय हो सकता है लेकिन इस सप्ताह अखबारों और चैनलों पर चली ख़बरों ने यह साबित कर दिया कि मुलायम सिंह यादव देश के लोकप्रिय नेताओं में से एक है. वैसे खबर तो पूरी तरह गैर राजनीतिक थी लेकिन मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य पर समर्थकों से लेकर विरोधियों तक को चिंता में डाल दिया. समाजवादी पार्टी को भी कई बार मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी जारी करनी पड़ी. अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, हिन्दुस्तान टाइम्स, देशबन्धु, प्रभात खबर, पंजाब केसरी, नयी दुनिया, आईनेक्स्ट, जनसत्ता, राजस्थान पत्रिका, बीबीसी हिंदी की वेबसाईट, द हेल्थ साईट, राष्ट्रीय सहारा, तरुण मित्र, इकोनॉमिक टाइम्स, डीएनए सहित सभी प्रमुख अखबारों ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की खबर को लगातार प्रकाशित किया.
वैसे मुलायम सिंह यादव के तबियत खराब होने की खबर तो तब से मीडिया में आयी जब वह लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान गए लेकिन चिंता तब बढ़ी, जब चैनलों ने चलाया कि मुलायम सिंह यादव को एयर एम्बुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 10 मार्च को लिखा- Dispelling concerns about Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav’s health, younger brother and senior UP minister Shivpal Yadav said he was feeling well enough on Monday to want to go back to attending the crucial, ongoing budget session of Parliament. “He wanted to attend Parliament from today .Though all tests have returned normal results, he had been advised by doctors to rest for at least four more days,“ Shivpal said. He also appealed to the SP workers not to crowd the Gurgaon hospital where he is being treated. अमर उजाला ने लिखा- मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार है. सोमवार को उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. स्वाइन फ्लू समेत सारी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. दो दिन में छुट्टी भी मिल सकती है. देशबंधु ने लिखा-​ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और सांसद मुलायम सिंह यादव को मंगलवार को दोबारा गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने दी, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने मुलायम सिंह की सेहत में सुधार को देखते हुए सोमवार को आईसीयू से निजी कक्ष में स्थानांतरित कर दिया था. नयी दुनिया- समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वाइन फ्लू नहीं निमोनिया से ग्रसित हैं. हालांकि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और अगले दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. 13 मार्च के ज़्यादातर अखबारों में खबर थी कि मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. नवभारत टाइम्स ने लिखा- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को गुरुवार को हॉस्पिटल से छुट‌्टी दे दी गई. इंंफेक्शन ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सुबह 11:15 बजे छुट‌्टी दी. वे फिलहाल दिल्ली स्थित आवास में हैं. अमर उजाला- मुलायम की मेदांता अस्पताल से छुट्टी. अमर उजाला ने 14 मार्च को लिखा- सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव स्वास्थ्य सही होने के बाद शुक्रवार दोपहर लखनऊ लौट आए. मुलायम के लखनऊ पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री शिवपाल यादव, मो. आजम खां और राजेंद्र चौधरी ने उनसे मुलाकात की. दैनिक जागरण- गुड़गांव के मेदांता सिटी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ्य घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके आवास पर जुट गए. उन्हें बताया गया कि मुलायम पूरी तरह स्वस्थ व प्रसन्नचित हैं.