FLOP * (News Rating Point) 28.02.2014
इस सप्ताह मुहम्मद साहब को सबसे बड़ा योगी बताएं वाले बयान की वजह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी चर्चा में आयी. इस बयान को सभी प्रमुख चैनलों ने जगह दी. ज़्यादातर बड़े अखबारों ने छपा. अमर उजाला ने 23 फरवरी को लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. जोशी ने कहा है कि अगर हरेक शख्स योग को अपना ले तो देश में बलात्कार की घटनाएं कम हो जाएंगी. उन्होंने मुसलमानों को दिन में पांच बार योग करने वाला और पैगंबर मोहम्मद को सबसे बड़ा योगी करार दिया. ‘द अयंगर वे- योगा फॉर द न्यू मिलेनियम’ नाम के एक कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि हर आम आदमी की जिंदगी में अगर योग चला आए तो भले ही बलात्कार न रूकें लेकिन कम जरूर हो जाएंगे. योग महिला और पुरुषों में एक नई सोच पैदा करेगा और आदमी के शरीर को एक नया अनुभव देगा.
इस सप्ताह मुहम्मद साहब को सबसे बड़ा योगी बताएं वाले बयान की वजह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी चर्चा में आयी. इस बयान को सभी प्रमुख चैनलों ने जगह दी. ज़्यादातर बड़े अखबारों ने छपा. अमर उजाला ने 23 फरवरी को लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. जोशी ने कहा है कि अगर हरेक शख्स योग को अपना ले तो देश में बलात्कार की घटनाएं कम हो जाएंगी. उन्होंने मुसलमानों को दिन में पांच बार योग करने वाला और पैगंबर मोहम्मद को सबसे बड़ा योगी करार दिया. ‘द अयंगर वे- योगा फॉर द न्यू मिलेनियम’ नाम के एक कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि हर आम आदमी की जिंदगी में अगर योग चला आए तो भले ही बलात्कार न रूकें लेकिन कम जरूर हो जाएंगे. योग महिला और पुरुषों में एक नई सोच पैदा करेगा और आदमी के शरीर को एक नया अनुभव देगा.