N Kiran Kumar Reddy JSP Andhra Pradesh

0

HIT ** (News Rating Point) 16.05.2015
अपनी बहुप्रतीक्षित किताब के चलते आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी इस सप्ताह मीडिया में चर्चा का विषय बने. कांग्रेस पार्टी में रहे वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला है. आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद राजनीतिक जमीन गंवा चुके पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी एक किताब लिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने आंध्र के बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रेड्डी ने कहा, “मैं अपनी किताब में आंध्र प्रदेश के बंटवारे की सारी जानकारी इकट्ठा कर रहा हूं. इस किताब में वो सारी जानकारी होगी कि सत्ता के गलियारों में क्या हुआ और किस नेता ने क्या भूमिका निभाई. किताब में लिखी सारी जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट्री सबूत भी दिए जाएंगे.” माना जा रहा है कि रेड्डी ने किताब का ज्यादातर हिस्सा लिख लिया है, लेकिन अब तक किताब का नाम तय नहीं है. आपको बता दें कि राज्य के बंटवारे के खिलाफ रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी छोट दी थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here