N Rangasamy AINRC Puducherry

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/N._Rangaswamy” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ***** (News Rating Point) 21.05.2016
चुनाव में अपनी पार्टी एआईएनआरसी की हार के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. रंगासामी ने यहां राज निवास पर उप राज्यपाल एके सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. पिछले पांच साल से पुडुचेरी में एनआर कांग्रेस की सरकार थी, पर इस चुनाव परिणाम के बाद रंगासामी सत्ता से बाहर हो गए हैं. अब पुडुचेरी में कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा. एन रंगासामी को चुनाव परिणाम में बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी एआईएनआरसी को महज आठ सीटें ही मिल सकी हैं. रंगासामी ने साल 2011 में कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी. इस चुनाव में कांग्रेस और द्रमुक ने गठबंधन किया था. साल 2011 के विधानसभा चुनाव में रंगासामी की ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस और जयललिता की अन्नाद्रमुक ने गठबंधन किया था. तब एआईएनआरसी को 15 और अन्नाद्रमुक को पांच सीटें हासिल हुई थीं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here