FLOP ***** (News Rating Point) 19.12.2015
उड़ीसा विधानसभा में कांग्रेस विधायक नाबा किशोर दास अश्लील वेबसाइट में आपत्तिजनक चीजें देखते हुए पकड़ा जाने की वजह से चर्चा में रहे. अखबारों और चैनलों में खबरें आयीं कि उड़ीसा विधानसभा में कार्यवाही चल रही थी, इस दौरान कांग्रेस विधायक आराम से पोर्न देख रहे थे. एक स्थानीय चैनल ने विधायक की इस हरकत का खुलासा किया. विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था. जैसे ही उनकी यह फुटेज सामने आयी उड़ीसा की राजनीति में हंगामा हो गया. कांग्रेस भी खुलकर विधायक के समर्थन में सामने नहीं आयी. विधायक नाबा दास ने भी अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं कोई और वेबसाइट खोल रहा था लेकिन अचानक पोर्न वेबसाइट खुल गया. नाबा ने कहा कि मेरी एक मोबाइल की बैटरी खत्म हो गयी थी और मैंने दूसरी मोबाइल निकला. अपना सोशल मीडिया अकाउंट खोला लेकिन पता नहीं कैसे गलत वेबसाइट खुल गयी. जबतक मैं उसे बंद करता तबतक मैं कैमरे में कैद हो गया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)