FLOP **** (News Rating Point) 09.05.2015
समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन इस सप्ताह ट्रेन रोकने की घटना और उपद्रव पर मुकदमा दर्ज होने के चलते चर्चा में रहे. भीड़ का उपद्रव सोशल मीडिया में छाया रहा. टीवी चैनलों और अखबारों ने भी प्रमुखता से दिखाया. अमर उजाला ने लिखा- कांधला में रेलवे फाटक पर शनिवार को हुए बवाल को लेकर आरपीएफ ने कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन समेत दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रेल संचालन में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है. उधर, कांधला कस्बे में रविवार को तनावपूर्ण शांति रही. बाजार खुले, पूरे कस्बे में भारी फोर्स तैनात रहा. एसपी, एएसपी पुलिस अफसर कस्बे में कैंप किए रहे. कांधला थाने में खड़े अपने वाहनों में तोड़फोड़ आगजनी के मामले में पुलिस कर्मियों ने भी तहरीर दी है. कांधला फाटक पर हुए बवाल के चलते दिल्ली-सहारनपुर रूट पर कई ट्रेन बाधित हुई थीं. हजारों यात्री मुसीबत में फंसे थे. तोड़फोड़, पथराव के बाद दहशतजदा यात्री जंगलों में छिपकर यहां से निकले. घटना के बाद शामली में कैंप कर रहे आरपीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश पांडा ने बताया कि इस घटना पर आरपीएफ ने सख्त कदम उठाते हुए धरने का नेतृत्व कर रहे कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन को नामजद करते हुए उनके साथ दो हजार अज्ञात लोगों पर रेलवे एक्ट की धारा 174 के तहत रेलवे परिचालन में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरपीएफ शामली के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने यह केस दर्ज कराया है. दैनिक भास्कर ने लिखा- शामली के कांधला स्टेशन पर शुक्रवार को दिल्ली-कांधला के बीच चलने वाली हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मारपीट की गई थी. इसके बाद, शनिवार को उग्र भीड़ ने कुछ ट्रेनों का न केवल रास्ता रोका, बल्कि यात्रियों के साथ मारपीट भी की. इन लोगों ने पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया और बाद में कई वाहनों में आग लगा दी थी. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इस संघर्ष में काफी लोग घायल हुए. घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव बना हुआ है. अंग्रेज़ी दैनिक हिन्दू ने लिखा कि इस घटना पर सोशल मीडिया और वाट्सएप लोगों ने लिखा कि शामली में दूसरा गोधरा करने की साजिश थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)