HIT *** (News Rating Point) 31.10.2015
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी इस सप्ताह मौन व्रत रखने की वजह से चर्चा में आये. सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हल्द्वानी में एसटीएच के सामने मौन व्रत पर बैठ गए. पूर्व मुख्यमंत्री के मौन व्रत और धरने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. उनका मौन व्रत एक बड़ी खबर बन गयी. मौन व्रत खत्म करने के बाद गुरुवार को सर्किट हाउस में जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जुबान खुली तो उत्तराखंड सरकार कठघरे में थी. उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) से लेकर राज्य में आवंटित अपने आवास के लिए सरकार पर उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)