[su_button url=”https://www.facebook.com/Narayan-Tripathi-BJP-707088472648624″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]FB Profile[/su_button]
(News Rating Point) 16.02.2016
मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी ने साढ़े 27 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी त्रिपाठी को 82,703 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनीश पटेल को 55,159 वोट हासिल हुए. इस तरह भाजपा प्रत्याशी ने 27,544 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई है. मतगणना के सभी 21 चक्रों में भाजपा प्रत्याशी की बढ़त कायम रही. यहां 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.