Narendra Kumar Kashyap UP Ghaziabad

0

[su_button url=”http://www.archive.india.gov.in/govt/rajyasabhampbiodata.php?mpcode=2160″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 16.07.2016
बहू के क़त्ल के आरोप में जेल में बंद बीएसपी के पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली. हाईकोर्ट ने नरेंद्र कश्यप की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उन्हें जेल से रिहा किये जाने का आदेश दिया है. पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप क़त्ल के इस मामले में पत्नी और बेटे के साथ पिछले तीन महीने से गाज़ियाबाद की डासना जेल में बंद हैं. पूर्व सांसद की जमानत अर्जी में उनकी तरफ से कहा गया था कि बहू ने बाथरूम में पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी थी. बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से हत्या के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. कश्यप ने अपने बचाव में बहू हिमांशी की मानसिक हालत का जिक्र करते हुए खुद को बेगुनाह बताया था. अदालत ने नरेन्द्र कश्यप की इन दलीलों को मंजूर करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा किये जाने का आदेश दिया है. नरेंद्र कश्यप की राज्यसभा सदस्यता इसी चार जुलाई को ख़त्म हुई है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here