FLOP **** (News Rating Point) 26.03.2016
बिहार के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल एक विवादित बयान देने और उसके बाद पार्टी से निलंबित होने की वजह से चर्चा में रहे. दरअसल जेडीयू विधायक ने एक कवि सम्मेलन में कहा कि अब मुझे फिर से हत्या की राजनीति शुरू करनी होगी. उनके इस बयान पर कार्रवाई करते हुए जेडीयू ने उन्हें पार्टी से निलंबित दिया है. नवगछिया में बीते रविवार को आयोजित एक कवि सम्मेलन में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मेरे पास बारुद और बंदूक है, मैं करूंगा आपकी सुरक्षा. उन्होंने कहा कि यहां (गोपालपुर) के लोगों को सिर्फ मैं सुरक्षा दे सकता हूं. सिर्फ मैं सबको सम्मान और सुरक्षा दे सकता हूं. सुरक्षा के लिए हत्या करनी पड़े तो मैं करूंगा. मैं हत्या की राजनीति छोड़कर आया हूं, लेकिन लोगों के लिए फिर हत्या की राजनीति शुरू कर दूंगा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9lMk0gWWX2U” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=P7sBy_Q5NpI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6IV6vL3UqfI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ugszfnlGP54″ width=”400″ height=”300″]