(NRP) 14.12.2015
तिरुअनंतपुरम. केरला के त्रिशूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें यहां पहले आ जाना चाहिए था। इसके लिए केरल के लोगों से माफी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आप केरल के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो आजादी के बाद भाजपा और उसकी विचारधारा को केरल में सबसे ज्यादा अत्याचार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से पिछले कुछ दिनों में केरल में करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताअों की हत्या हुई है।
[su_button url=”http://www.jagran.com/news/national-more-than-200-bjp-workers-were-killed-murdered-due-to-political-reasons-in-kerala-13299450.html” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]