नेपाल में भूकंप पर त्वरित और सटीक कार्रवाई के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्राफ तेजी से ऊपर हुआ. विपक्ष ने जहां नेपाल भूकंप पर सहायता के लिए केंद्र सरकार की तारीफ़ की तो पेट्रोल-डीज़ल महँगा होने के साथ विपक्ष ने ‘किस्मतवाले प्रधानमंत्री’ पर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की आलोचना के साथ केंद्र की सरकार को किसान विरोधी करार देकर बड़ा हमला बोला. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने नेपाल की सहायता पर नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ की. प्रधानमंत्री ने भूकंप की विभीषिका पर मन की बात भी की. नवभारत टाइम्स ने लिखा- भूकंप प्रभावित नेपाल के हालात पर सोमवार को संसद में भी चर्चा हुई. सबसे पहले और बेहतरीन सहायता देने के लिए विपक्ष समेत सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. सभी सांसदों ने भूकंप पीड़ितों के लिए अपनी एक महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया. ट्विटर पर #ThankYouPM टॉप ट्रेंडिंग में था. दैनिक जागरण ने छापा- नेपाल की त्रासदी से एक बार फिर साबित हो गया है कि आपदा प्रबंधन में टीम मोदी की कोई सानी नहीं है. त्रासदी के छह घंटे के भीतर राहत-सामग्री और बचाव दल के साथ काठमांडू में पहला विमान उतारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि उनके फैसले को यह टीम तत्काल अमली जामा पहनाने में सक्षम है. लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी सरकार की तारीफ़ की. किसी भी राजनीतिज्ञ के ट्विटर पर तीसरे सबसे ज़्यादा फालोवर होने का खिताब मोदी के खाते में आया. साथ ही उन्ह्की मेट्रो यात्रा की खबर भी चर्चा विषय बनी. इसके अलावा US Commission on International Religious Freedom (USCIRF) धार्मिक आधार पर हमलों और झगड़ों की आलोचना की. लेकिन उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कामकाज के तौर तरीकों पर जमकर हमला किया.
(इन खबरों को तकरीबन सभी चैनलों, अखबारों और वेबसाइट्स ने कवरेज दी.)
[box type=”info” icon=”https://newsratingpoint.com/wp-content/uploads/2015/04/xx-Lalu-Prasad-Yadav.jpg”]भूंकप से भी ज्यादा झटका दिया मोदी सरकार ने – पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी। नसीब कहाँ गया? तेल लेने.. (लालू प्रसाद यादव, ट्विटर पर)[/box]
[box type=”info” head=”Benjamin Netanyahu, Prime Minister, Israel “]Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has thanked his Indian counterpart Narendra Modi for helping Israel in its rescue work in quake-hit Nepal. (The Indian Express)[/box]
[box type=”info” head=”Nawaz Sharif, Prime Minister, Pakistan “]Pakistan PM Nawaz Sharif on Thursday called up PM Narendra Modi and expressed his condolences on loss of lives in India due to earthquake. Sharif appreciated India’s efforts in the rescue operations in Nepal. (The Times of India)[/box]