HIT *** (News Rating Point) 23.05.2015
चीन के बाद मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा की वजह से प्रधानमंत्री ने अपनी लोकप्रियता बढाने की कोशिश की. साथ ही अपनी विदेश यात्राओं और निर्णयों की वजह से मोदी विपक्ष के निशाने पर रहे.इसके अलावा ‘टाइम’ के बाद अब उन्हें ‘द इकोनामिस्ट’ ने भी अपने कवर पेज पर जगह दी. अखबारों ने लिखा कि अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगोलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जमकर दरियादिली दिखाई. उन्होंने मंगोलिया को भारत की एकीकृत ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का हिस्सा बताते हुए उसके बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के लिए एक अरब डॉलर यानी लगभग 63 अरब रुपये की मदद देने का ऐलान किया. मोदी ने रणनीतिक भागीदारी और गहरे रक्षा सहयोग पर बल देते हुए कहा कि इससे दोनों देश क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. इस दौरान भारत और मंगोलिया ने सीमा सुरक्षा, निगरानी, वायु सेवाओं, साइबर सुरक्षा और अक्षय ऊर्जा समेत कुल 14 समझौतों पर दस्तखत किए. मोदी मंगोलिया का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. जबकि इतना धन देने पर मोदी केवल विपक्ष का ही नहीं सोशल वेबसाइट्स पर भी आलोचना का शिकार हुए. इसके बाद दक्षिण कोरिया दौरे में प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की ओर से निवेश के लिए तैयार किए गए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ की जमीन तैयार करते नजर आए. वहां पीएम ने कहा कि वह दक्षिण कोरियाई निवेशकों के लिए भारत में कारोबारी माहौल को सुगम बनाने के मसले को खुद देखेंगे. बकौल मोदी, उनकी सरकार भारत में कारोबारी माहौल को सुगम बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है. दोनों देश अपने संबंधों को ‘विशेष रणनीतिक भागीदारी’ के स्तर पर ले जाने को सहमत हुए हैं. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच दोहरे कराधान से बचाव समेत सात समझौतों पर दस्तखत किए गए. आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है. वहीं, दक्षिण कोरिया ने स्मार्ट सिटी, रेलवे, बिजली समेत बुनियादी क्षेत्रों के विकास के लिए भारत को दस अरब डॉलर की सौगात भी दी. भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री की खबरें उनकी सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर भी नज़र आयीं. विदेश व अर्थ नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही विपक्षी दलों के निशाने पर हों, लेकिन विदेशी मीडिया में वह छाए हुए हैं. ‘टाइम’ के बाद अब उन्हें ‘द इकोनामिस्ट’ ने भी अपने कवर पेज पर जगह दी है. कुछ आलोचनाओं व सुझावों के साथ भारत को एक महान देश बनाने के पीएम के दृढ़ विश्वास पर मैगजीन ने सहमति जताई है. महंगाई व मुद्रास्फीति को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को एक बड़ी सफलता बताया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)