Narendra Modi BJP

0
[su_button url=”http://www.narendramodi.in” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Website of Narendra Modi[/su_button]
[su_button url=”http://myneta.info/ls2014/candidate.php?candidate_id=9769″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]My Neta info[/su_button]
[su_button url=”https://www.facebook.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Facebook[/su_button]
[su_button url=”https://www.youtube.com/results?search_query=narendra+modi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Youtube[/su_button]
[su_button url=”https://twitter.com/narendramodi” target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon=”icon: youtube-square” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Twitter[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 27.06.2015
हमेशा जबरदस्त हिट रेटिंग पाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह पूरी दुनिया में योग के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद फ्लॉप रेटिंग में चले गए, इसकी वजह वह खुद नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के नेता रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन योगा जबरदस्त सफल रहा. पूरी दुनिया में योग दिवस की लोकप्रियता नज़र आयी. लेकिन अपने ही ‘घर’ के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को जबरदस्त कसरत करा दी. विपक्ष के इतने सवाल और प्रदर्शन कि न तो पार्टी को जवाब देते बन रहा है और न सरकार को… वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमलावर है. साथ ही भाजपा के ही आरा से सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने ललित मोदी को भगोड़ा बताते हुए कह डाला कि उनकी मदद करना अपराध है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने हलफनामे एक एफआईआर का जिक्र नहीं किया है. महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. साथ ही महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री के कारण मुश्किल में नज़र आये. बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘पूतना’ कहकर फजीहत कराई. कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान बेंगलुरु और इसके आस-पास की जमीन को कथित रूप से सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने को लेकर भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर वोट के बदले लालच देने का आरोप लगे. इतना क्या कम था कि वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा अपनी ही पार्टी पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया है. फिर संजय जोशी के पोस्टर सामने आये. पोस्टरों पर लिखा था कि पाकिस्तान-बांग्लादेश को रमजान पर देते हो बधाई, सुषमा, आडवाणी, जोशी, राजनाथ, गडकरी और वसुंधरा के लिए मन में है खटाई. न संवाद, न मन की बात, न सबका साथ न सबका विकास, फिर क्यों करे जनता आप पर विश्वास. इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के योग दिवस कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर भाजपा महासचिव राम माधव के आलोचना किए जाने के मामले में सोमवार को केंद्र सरकार को माफी भी मांगनी पड़ी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here