FLOP ** (News Rating Point) 25.07.2015
इस सप्ताह भी भ्रष्टाचार समेत कई सियासी सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी का राज गहरा बना रहा. मंगलवार को मानसून सत्र के पहले दिन भी पीएम मोदी मीडिया के सामने जरूर आए, मगर सवालों पर मौन साधे रखा. प्रधानमंत्री बिना जवाब दिए मीडिया को पीठ दिखाकर सदन की ओर चल दिए. हालांकि, सरकार के लोगों का कहना है कि पीएम मीडिया से बात करने के मकसद से पहुंचे थे. लेकिन सदन की गरिमा के मद्देनजर उन्होंने मन बदल दिया. मगर सरकार की दलील मीडिया को रास नहीं आयी. क्योंकि मीडिया के जरिए दागे गए सवाल ऐसे नहीं थे, जिसका जवाब पीएम को भारी पड़ता. इसके अलावा ऐक्ट्रेस श्रुति सेठ के बाद अब ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेल्फी प्रेम’ की ट्वीटर पर आलोचना की. नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, ‘बस एक बारिश ने पूरे शहर (मुंबई) को थाम दिया है. गुड गवर्नेंस का मतलब सेल्फी लेना या योग कराना नहीं होता, इसका मतलब अपने नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करना है.’ लेकिन नेहा ने यह ट्वीट क्या किया, ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई. जबकि गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वे केवल हवा में बातें करते हैं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन धारण किए हुए हैं जिससे आहिस्ते, आहिस्ते उनकी विश्वसनीयता घट रही है. शिवसेना ने भी मोदी की आलोचना की.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)