HIT 1/2* (News Rating Point) 15.08.2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जबरदस्त उठापटक वाला यह सप्ताह रहा. इस साल के उनके करिश्मे का सबसे बड़ा इम्तहान साबित होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर भुजंग प्रसाद और चंदन कुमार जैसे उपनामों के जरिये जोरदार हमले किए. रविवार को गया की परिवर्तन रैली ने नीतीश-लालू गठजोड़ पर वोटरों से राज्य में दोबारा ‘जंगल राज’ न आने देने की अपील की. मोदी ने कहा कि हमें नहीं पता कि यहां भुजंग प्रसाद कौन हैं और चंदन कुमार कौन, लेकिन ये लोग बिहार में जंगलराज के साथ साथ जहरीला वातावरण भी लाना चाहते हैं. जो चुनाव से पहले जहर पीने की बात कर रहे हैं, वो चुनाव के बाद जहर उगलेंगे भी. इसके अलावा संसद में कांग्रेस के विरोध में विपक्ष की एकता को तोड़ते हुए मुलायम सिंह यादव संसद को चलाने के समर्थन में आ गए और सदन में ऐलान किया कि अगर कांग्रेस ऐसा ही करेगी तो वो कांग्रेस के साथ नहीं हैं. लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ललित मोदी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री पर गुरुवार को जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अब हम समझ गए हैं कि ये प्रधानमंत्री डरते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री डर गए हैं और हम ललित मोदी को वापस लाने के लिए सरकार पर पूरा दबाव बनाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए यह बड़ा अवसर है, वे ललित मोदी को वापस भारत लाएं और क्रिकेट की सफाई करें. हम पीएम पर इतना दबाव डालेंगे कि ललित मोदी जरूर वापस भारत आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दबाव बढ़ते ही प्रधानमंत्री भाग गए. जब हम चुनाव हारे थे तब हमें लगा था कि पीएम मोदी में कोई बात है, लेकिन अब लगता है ऐसा नहीं है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)